Since: 23-09-2009
कोरबा। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। दो वाहन में नौ सदस्य तड़के सुबह सहायक आयुक्त के सरकारी घर पर पहुंचे। टीम घर के अंदर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर पुलिस के जवान को तैनात किया गया है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।
बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो-ईओडब्ल्यू ने बिलासपुर के सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी और कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में कल सुबह 6 बजे दबिश दी। इधर, दुर्ग के कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर में अनवर ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत रिटायर्ड आई ए एस के ठिकानों पर जांच जारी है। इन सभी के नाम ईडी की चार्ज शीट में भी हैं।ईओडब्ल्यू ने 2 दिन पहले ही कानूनी जानकारी के साथ प्राथमिकी की गहन समीक्षा की थी। सूत्रों का कहना है कि शराब केस में आरोपी बनाए गए पूर्व आई ए एस अफसरों, कारोबारियों को पहले ही छापे की भनक लग चुकी थी। दो सप्ताह पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद से ही आरोपी सर्तक हो चुके थे। इसके बाद विशेष अदालत में 24 फरवरी एंटी करप्शन ब्यूरो ने वारंट की मांग की। हाईप्रोफाइल लोगों को इसकी भी खबर थी।
MadhyaBharat
26 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|