Since: 23-09-2009

  Latest News :
भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा का डंका पूरे विश्व में बज रहा - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.   डंप किए गए नक्सलियों के बंदूक सहित विस्फोटक सामग्री बरामद.   अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का दिया आश्वासन.   जिरीबाम में गोलीबारी में 5 लोगों की मौत.   संदीप घोष के नाम पर बेलाघाट और हातियारा में भी संपत्ति का खुलासा.   अफजल गुरु पर उमर अब्दुल्ला के बयान को भाजपा ने बताया भारत विरोधी.   मैनिट के छात्र की सड़क हादसे में माैत.   बीजेपी कार्यालय में विराजे भगवान गणेश.   एएसपी के ड्राइवर को लगी गोली पिस्तौल की सफाई के दौरान हुआ फायर.   शहीद प्रदीप को सीएम ने खजुराहो एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि.   मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा तीन की मौत.   जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे.   ट्रेलर के पलटने से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग बाधित.   भूपेश बघेल दीपक बैज बताएं कांग्रेस के टिकट बेचने वाले ठेकेदार कौन है : केदार कश्यप.   गणेश पंडाल में करेंट की चपेट में आने से टैंकर चालक की मौत.   मुख्यमंत्री निवास में विराजे भगवान गणेश.   बस्तर संभाग के 6 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी.   छत्तीसगढ़ में अब तक 948.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज.  
बजट सत्र के दूसरे दिन नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा
bhopal, Opposition ruckus ,budget session

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नर्सिंग घोटाले के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर नियम 138 (1) के तहत सदन में चर्चा हो रही है। विपक्षी सदस्यों के जवाब में सरकार ने कहा कि मामला सामने आने के बाद दोषियों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। फिलहाल, लंच ब्रेक के लिए एक घंटे तक कार्यवाही स्थगित की गई है।

कांग्रेस विधायक और सदन में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने नर्सिंग कॉलेज का मुद्दे पर ध्यानाकर्षण लगाया। कटारे ने कहा कि नर्सिंग काउंसिलिंग के गठन और कॉलेज को फर्जी तरीके से मान्यता जारी की गई। दिखावे के लिए औपचारिक कार्रवाई की गई है। 3 सत्र से नर्सिंग छात्र का भविष्य अंधकार में है। विभागीय मंत्री ने अपात्र कॉलेजों को मान्यता दी है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, 'मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में लंबे समय से रजिस्ट्रार की नियुक्ति अधिनियम के विरुद्ध की जा रही है। प्रदेश के 80% नर्सिंग कॉलेजों में सैकड़ों कमियां हैं। शिक्षा माफिया को फायदा पहुंचाने नियमों का शिथिलीकरण किया गया है।'

हेमंत कटारे ने मंत्री विश्वास सारंग पर सदन में बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब छात्र अपने भविष्य की गुहार लगा रहे थे, तब जिमेदार स्कॉपियो में ऊपर स्टंट मार रहे थे। इसी को लेकर विपक्ष ने सदन की कार्यवाही लाइव करने की मांग रखी है। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विश्वास सांरग की स्टंट की तस्वीर सदन में लेने की आपत्ति ली है। हेमंत कटारे ने इसे यातायात के नियमों के खिलाफ बताया है।

 

जवाब में लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि मामले में दो नर्सिंग रजिस्ट्रार को बर्खास्त किया गया है। निरीक्षण कर गलत रिपोर्ट देने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। चर्चा के दौरान जबलपुर पूर्व से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा- यह हजारों छात्रों के भविष्य का मामला है। जो भी मंत्री, स्वास्थ्य एसीएस, स्वास्थ्य आयुक्त, अफसर दोषी हों, उन पर कार्रवाई की जा जाए।

 

 

हेमंत कटरे ने मांग की है कि पहले तत्कालीन विभागीय मंत्री को वर्तमान मंत्री पद से हटाया जाए। जिससे जांच प्रभावित ना हो। एसीएस को भी वहां पदस्थ किया जाए। जहां से वह जहां प्रभावित न कर सकें। अनसूटेबल कॉलेज के छात्रों को सरकारी खर्चे पर दूसरे कॉलेजों में एडमिशन दिया जाए। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मंत्री जी ने कुलपति को निर्देश दिए थे कि कॉलेजों की दोबारा जांच हो और संबद्धता दी जाए। सात दिन में भोपाल के मलय कॉलेज को मान्यता दी गई। दूसरी बैठक में 21 कॉलेज और तीसरी बैठक में 17 ऐसे करीब 40 कॉलेज को नियम विरुद्ध मान्यता दी गई। मान्यता के साथ परीक्षा की अनुमति भी मिली।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा का नियम है कि किसी पर आरोप लगाने से पहले अनुमति लेना चाहिए। मंत्री पर आरोप लग रहे हैं। क्या पहले इस संबंध में सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोप विलोपित किए जाएं।

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश को बचाने के लिए हमे एक जुट होना पड़ेगा। सरकार ने कोर्ट में संज्ञान लिया तब कार्रवाई की। सरकार ने खुद से संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की। नर्सिग कॉलेज में मान्यता के लिए नियम बदले गए। जांच के बाद भी धांधली हुई है। एमपी 16 सरकारी नर्सिग कॉलेज थे, जिनमें से 8 को रिजेक्ट कर दिया गया। गरीब छात्र कहां पढ़ाई करेंगे? सरकारी कॉलेज बन्द किये जा रही है।

MadhyaBharat 2 July 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.