Since: 23-09-2009

  Latest News :
वक्फ बिल पर जेपीसी बैठक का कुछ विपक्षी सदस्यों ने किया बहिर्गमन.   बहराइच: पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी से मिला.   दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के सामने होंगे डॉ. मुनीष रायजादा.   जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का 11वां दिन.   टाटा समूह पांच वर्षों में विनिर्माण से जुड़ी 5 लाख नौकरियों का करेगा सृजन: चंद्रशेखरन.   सिर्फ 40 फीसदी असमर्थता भर से कोई एमबीबीएस में दाखिले के अयोग्य नहींः सुप्रीम कोर्ट.   जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को चुनौती देता हूं दम हो तो सदस्यता अभियान चलाकर दिखाएं- भगवानदास सबनानी.   बुधनी के मतदाता ने पूरा मन बना लिया है इस बार कांग्रेस का झंडा उपचुनाव में फहराएंगे : अरुण यादव.   भावी जीवन में निरंतर सीखने की भावना जागृत रखें विद्यार्थी : राज्यपाल पटेल.   9 दिन पहले रेस्क्यू की गई महिला रानू साहू की माैत.   फौजी के परिवार से मारपीट करने वाले भाजपा पार्षद पर मामला दर्ज.   हमीदिया अस्पताल में आउटसोर्स कर्मी हड़ताल पर.   ’बारनवापारा बटरफ्लाई मीट’ 21 से 23 अक्टूबर.   अनुपस्थित 14 शिक्षकों काे खंड शिक्षा अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस.   मुख्यमंत्री साय ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की.   मुख्यमंत्री साय ने बस्तर दसराहा पसरा का किया लोकार्पण.   ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में बैठे दाे महिला समेत तीन लोगों की मौत.   छत्तीसगढ़ में अब तक 1174.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज.  
भारत ने घोषित की दूसरी पारी गिल-पंत का शतक
chennai,India declared ,second innings, Gill-Pant

चेन्नई । भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में शुभमन गिल और पंत ने शानदार शतक लगाया। पंत ने 109 रन बनाए, जबकि गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की कुल बढ़त 514 रन की हो गई है और बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 515 रनों की आवश्यकता है। 

 

पंत ने 638 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया शतक

 

भारतीय टीम ने आज सुबह अपने कल के स्कोर 3 विकेट पर 81 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल के अविजित बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने संभलकर खेलना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अपने अर्धशतक भी पूरे किये। खासकर पंत ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तेज अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी और अपना शतक पूरा किया। हालांकि अपना शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही मेहदी हसन मिराज ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर पंत को पवेलियन भेजा। पंत ने 128 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के की बदौलत अपना शतक पूरा किया।

 

गिल ने लगाया अपने करियर का पांचवां टेस्ट शतक

 

पंत के आउट होने के बाद गिल ने भी अपना शतक पूरा किया। गिल के साथ केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 287 रनों तक ले गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। गिल 176 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 119 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं, केएल राहुल 19 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 22 रन बनाकर अविजित आए।

 

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम को 227 रन की बढ़त मिली थी। अब दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित की और बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा। 

दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2, तस्कीन अहमद और नाहिद राना ने 1-1 विकेट लिये।

 

149 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी

 

इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 40 रनों के स्कोर पर शादमान इस्लाम 02 रन, जाकिर हसन 03 रन, कप्तान नजमुल हसन शांतो 20 रन, मुश्फिकुर रहीम 08 रन और मोमिनुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब अल हसन और लिटन दास ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 91 रनों तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने इसके बाद पहले लिटन दास और फिर शाकिब को पवेलियन भेज बांग्लादेश को गहरे संकट में डाल दिया। लिटन ने 22 और शाकिब ने 32 रन बनाए। इन दोनों के बाद बांग्लादेश की पारी जल्दी ही 149 रनों पर सिमट गई। मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे। तस्कीन अहमद और नाहिद राना ने 11-11 रनों का योगदान दिया।

भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

 

भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन, अश्विन का शतक

 

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। स्टार ऑलराउंडर रविंचद्रन अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 133 गेंदों पर 113 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 11 चौके लगाए। वहीं रवींद जडेजा ने भी अच्छी पारी खेली और बेहतरीन 86 रन बनाए। जडेजा ने अपनी पारी में 2 छक्के और 10 चौके लगाए। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 39 रन, केएल राहुल 16 रन, रोहित शर्मा 6, विराट कोहली 6, जसप्रीत बुमराह 7, आकाश दीप ने 17 रन का योगदान दिया।

 

बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट, तस्कीन अहमद ने 3, मेहदी हसन मिराज और नाहिद राना ने 1-1 विकेट लिए।

 

 

MadhyaBharat 21 September 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.