Since: 23-09-2009

  Latest News :
ईरान-इजराइल तनाव चरम पर इजराइली हमले जारी.   यूपी में माफिया पर पुलिस का डर दिखना चाहिए: अमित शाह.   अहमदाबाद विमान दुर्घटना: अब तक 32 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान.   पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए निकला पहला जत्था.   ब्रिटिश नौसेना के लड़ाकू विमान की तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग.   यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में पांच की मौत .   निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा भरभराकर कर ढहा.   कुएं में डूबने से दो किशोरों की मौत.   अपार्टमेंट की लापरवाही ने ली मासूम की जान.   बालाघाट के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर.   आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत.   भाजपा सांसद-विधायकाें के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करेंगे अमित शाह.   बारनवापारा अभ्‍यारण्य पर्यटकों के लिये 16 जून से रहेगा बंद.   छत्तीसगढ़ में मिले छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज.   चौदह लाख के 2010 किलो सिलिकॉन मैंगनीज गबन करने वाले दो आराेपित गिरफ्तार.   काेरबा में अधेड व्यक्ति की हत्या.   यूनियन बैंक में आगजनी से बैंक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दस्तावेज हुए क्षतिग्रस्त.   जांजगीर-चांपा से लापता मासूम का शव कोरबा में कार से बरामद.  
नेशनल पार्क मुठभेड़ में मारे गये 7 नक्सलियों में पांच की हुई शिनाख्त
bijapur,   7 Naxalites killed, National Park encounter

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सतत नेशनल पार्क मुठभेड़ में मारे गये सात नक्सलियों में से 76 लाख के इनामी पांच की शिनाख्तगी कर ली गई है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने मंगलवार को बीजापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। अन्य दो मारे गये नक्सलियों की शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है।

 

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में संचालित अभियान के संबंध में बताया कि विश्वसनीय सूचना पर केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बंडी प्रकाश, भास्कर राव, दंडकारण्य स्पेशल जोनल समिति सदस्य पापा राव और कुछ अन्य सशस्त्र नक्सली कैडरों की क्षेत्र में उपस्थिति की पुष्टि की गई थी। सूचना के आधार पर नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए संयुक्त टीम 5 जून को रवाना हुईं थी। अभियान के दौरान 5 जून की सुबह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने सीसीएम कैडर के नक्सली गौतम ऊर्फ सुधाकर का शव और एक एके-47 रायफल बरामद की 6 जून को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य एसजेडसी कैडर के नक्सली भास्कर राव सहित 4 नक्सलियों एवं 7 जून को 2 नक्सलियों को ढेर किया गया। घटनास्थल के पर एक एके-47 रायफल, एक 303 बोर रायफल, एक 315 बोर रायफल, दो बीजीएल लांचर, एक 12 बोर देशी कटटा सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक, गोला बारूद एवं नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। मारे गये कुल 7 नक्सलियों में से 5 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है, शेष 2 नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्रवाई जारी है।

 
पुलिस के अनुसार मारे गये 5 नक्सलियों में 40 लाख रुपये का इनामी टेंटू लक्ष्मी नरसिम्हा चालम (67 वर्ष) उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर उर्फ आनंद उर्फ चंटी बालकृष्ण उर्फ रामाराजू उर्फ अरविंद उर्फ सोमन्ना ,निवासी ग्राम प्रगदावरम, मण्डल चिंतलपुडी, जिला पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश, पदनाम- केंद्रीय समिति सदस्य, प्रभारी-रिवोल्यूशनरी पॉलिटिकल स्कूल, सेंट्रल रीजनल ब्यूरो, भाकपा (माओवादी) शामिल है।साथ ही मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये का इनामी मैलारापु आदेल्लु (45 वर्ष)ऊर्फ भास्कर राव ,निवासी ग्राम -उरूमादला जिला आदिलाबाद, तेलंगाना, पदनाम- तेलंगाना स्टेट कमेटी का स्पेशल कमेटी सदस्य तथा 5 लाख रुपये का इनामी रैनी (35 वर्ष), निवासी जिला बीजापुर पदनाम एसीएम , नेशनल पार्क एरिया कमेटी की शिनाख्तगी की गई है। इनके अतिरिक्त 5 लाख रुपये का इनामी सुदरू पुनेम पिता स्व. सोमलू पुनेम (30 वर्ष), निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, पदनाम -एसीएम (गौतम का गार्ड)तथा एक लाख का इनामी महेश कुड़ियम (38 वर्ष), निवासी ईरपागुटटा थाना फरसेगढ़, जिला- बीजापुर ,पदनाम- पार्टी सदस्य (नेशनल पार्क एरिया कमेटी) भी मुठभेड़ में मारा गया इसके साथ ही मारे गए दाे अन्य नक्सलियाें की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। जिसमें 1 अज्ञात महिला नक्सली उम्र लगभग 50 वर्ष एवं 1 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव उम्र लगभग 35 वर्ष शामिल हैं
 
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन के विरूद्ध विगत 17 महिनाें में कुल 409 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। बस्तर संभाग में तैनात समस्त सुरक्षा बलाें द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।
 
पत्रकार वार्ता में पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक ऑप्स केरिपु देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ त्रिलोक बसंल, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय सहित अन्य माैजूद रहे।
MadhyaBharat 10 June 2025

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.