Since: 23-09-2009
कोरबा। कोरबा जिले के रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम करमंदी और बेंदरकोना के मध्य जंगल में सोमवार को छूही मिट्टी खोदने के दौरान ऊपरी हिस्सा धंस जाने के कारण मिट्टी के मलबे में तीन महिलाएं दब गईं। चोट लगने और दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई।
मृत महिला का नाम प्रमिला बाई कंवर बताया जा रहा है जो ग्राम जुनवानी की निवासी थी। वह अपने पति के साथ छुही निकलने गई थी। हादसे की खबर होते ही डायल 112 को सूचना दी गई। कुछ ही देर में 112 वाहन और संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यहां और भी लोग छुही की खुदाई कर रहे थे जो घटना होते ही भागकर गांव पहुंचे व लोगों को बताया। ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर मलबे में दबी महिलाओं को बाहर निकाला। छूही मिट्टी गावों में अधिकतर दीवार,आंगन, चूल्हा लीपने के काम में लाया जाता है। इसमें शीतलता होने के कारण कई तरह की तकलीफों में दवा का भी काम करती है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |