Since: 23-09-2009
देवास। जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम रामनगर के पास शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार पति, पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइक सवार परिवार खातेगांव का रहने वाला था और शनिवार को सुबह महाशिवरात्रि पर दर्शन करने के लिए नेमावर जा रहा था। इसी दौरान रामनगर के पास हरदा की ओर से रहे आ रहे चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों को एंबुलेंस से खातेगांव के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि बेटी को इंदौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान खातेगांव निवासी राजेश (50) पुत्र हरिशंकर राठौर, उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और उनकी बेटी वैशाली (18) के रूप में हुई है। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे। बताया जा रहा है कि परिवार महाशिवरात्रि पर भगवान सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए नेमावर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |