Since: 23-09-2009
मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काफिले में घुसे संदिग्ध युवक से पुणे जिले की पिंपरी-चिंचवड़ थाने की पुलिस ने रविवार को भी गहन पूछताछ की।
पुणे में शनिवार को पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह के काफिले में सोमेश धुमाल नाम का संदिग्ध युवक घुस गया था। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद श्रीकांत शिंदे के करीबी होने का दावा कर रहा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसको तुरंत पकड़ लिया था। उससे रविवार को भी गहन पूछताछ की गई।
अमित शाह पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। इसी दौरान शाह की सुरक्षा में तैनात खुफिया ब्यूरो को काफिले में एक संदिग्ध युवक के घुसने की जानकारी मिली। आईबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुणे पुलिस को दी। पुणे पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उसको पिंपरी-चिंचवड़ थाने की पुलिस को सौंप दिया था।
MadhyaBharat
19 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|