Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय राजधानी के अशोक रोड स्थिति अपने सरकारी आवास पर पथराव की शिकायत रविवार देररात संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि उनके आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है। शिकायत दर्ज होने के बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।ओवैसी ने कहा है कि वह देररात रात 11ः30 बजे लौटे तो पता चला कि उनके आवास पर पत्थर फेंके गए हैं।
ओवैसी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उपद्रवियों के एक समूह ने पथराव कर खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मेरे नौकर ने बताया है कि शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके गए। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा है कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है। दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए।
MadhyaBharat
20 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|