Since: 23-09-2009
कोण्डागांव। केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत निवासरत ग्रामीणों को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के तहत वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है।
बुधवार को ग्राम कोरगांव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों मौजूदगी में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम के हाथों से बड़ेराजपुर विकासखंड के कुल 281 हितग्राहियों को वन अधिकारी मान्यता पत्र बांटा गया है। साथ ही राजीव युवा मितान क्लब योजना की दूसरी किश्त के रूप में जनपद पंचायत केशकाल के 69 पंचायत में 17 लाख 25 हजार, केशकाल नगर पंचायत में 25 हजार रुपए तथा बड़ेराजपुर जनपद पंचायत के 49 पंचायतों के लिए 12 लाख 25 हजार रुपए के साथ कुल 30 लाख रुपये की राशि का भुगतान भी किया गया है।
इस दौरान विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी एवं परंपरागत निवासियों के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए पहल की गई है यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि बस्तर के सभी विधायकों ने माननीय मुख्यमंत्री से मांग किया था कि जल्द से जल्द सभी पात्र हितग्राहियों को अधिकार पत्र दिया जाए। परिणामस्वरूप बस्तर के निवासियों की जल जंगल जमीन की मांग पूरी हुई है। पूरे प्रदेश में कोण्डागांव जिले के सर्वाधिक हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र बांटा गया है। इससे पहले भी हमने केशकाल विधानसभा के 300 से अधिक ग्रामीणों को वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण किया था।
MadhyaBharat
22 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|