Since: 23-09-2009
रायपुर। नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वें महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी है कि इस महाधिवेशन में पार्टी संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन किये जाने का निर्णय लिया गया है। जयराम रमेश ने कहा कि राजनीतिक चुनौतियां हैं, देश के सामने और विपक्ष की पार्टी होने के नाते, देश की स्थिति के कारण कांग्रेस संगठन में पदों के मनोनयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया है।यह फैसला सर्व सम्मति से लिया गया है।
मीडिया से चर्चा करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी के संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव है। 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है। 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है। शुक्रवार को उस पर भी विचार हुआ है। सब्जेक्ट कमेटी में विचार होगा। प्रीलिमिनरी सेशन में इस विषय पर विचार होगा।कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दलित, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी का प्रतिनिधित्व मिले। ये हमारे पार्टी के संशोधन में सुनिश्चित किया जा रहा है। सब्जेक्ट कमेटी जिन नियमों और प्रावधानों पर मंजूरी देगी, उसमें जो महत्वपूर्ण है वह है कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को वर्किंग कमेटी में स्थान देना। यह संशोधन हम लाने वाले हैं। इस पर प्रीलिमिनरी सेशन में चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को सब्जेक्ट कमेटी की बैठक में 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। उस पर विचार होगा। उसको मंजूरी दी जाएगी। फिर 25 और 26 फरवरी को इन विषयों पर चर्चा होगी। 25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे प्रीलिमिनरी सेशन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे।25 फरवरी को सोनिया गांधी के भाषण के बाद राजनीतिक, विदेशी और आर्थिक मामलों से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 26 जनवरी को कृषि, युवा शिक्षा और रोजगार, सामाजिक न्याय प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद 26 जनवरी को ही सुबह साढ़े दस बजे राहुल गांधी गांधी प्रीलिमिनरी सेशन को संबोधित करेंगे। दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का अंतिम भाषण होगा। फिर 3 बजे जनसभा होगी। जिसे राहुल के साथ सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी संबोधित करेंगे।
MadhyaBharat
24 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|