Since: 23-09-2009
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने अमृतसर में कट्टरपंथियों के पुलिस थाने पर किए गए हमले की कार्रवाई को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा है कि पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और मामला भी दर्ज किया जाएगा।
डीजीपी शुक्रवार को चंडीगढ़ में अजनाला थाने में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि घटना के समय एसएसपी रूरल सतिंदर सिंह खुद अजनाला थाने में मौजूद थे। बाहर इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर जुगराज सिंह पुलिस कर्मियों के साथ डटे हुए थे। हमले में उन्हें 11 टांके लगे हैं। घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करेगी। वीडियो फुटेज से चेहरों की पहचान की जाएगी और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि वह पुलिस के रोकने पर रुक जाएंगे। जिसके बाद पुलिस पर गुरु ग्रंथ पालकी साहिब की आड़ में पुलिस पर हमला किया, जिसमें छह पुलिस कर्मी घायल हुए। यह हमला गुरु ग्रंथ साहिबजी महाराज की पालकी साहिब की आड़ में किया गया।
MadhyaBharat
24 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|