Since: 23-09-2009
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा (बड़ोखर) के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर से एक बस सड़क किनारे पलटकर गई, जबकि दो बसें अनियंत्रित होकर खाई में गिर गईं। इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
सूचना मिलते ही सीधी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर रवाना हो चुके हैं। घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ये बस सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में गई हुई थी। इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए थे। कार्यक्रम से लौटते समय बस हादसे का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों को बसों में भरकर लोगों को लाया गया था। शाम साढ़े पांच बजे कार्यक्रम खत्म हुआ, जिसके बाद सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं।
दरअसल मोहनिया टनल के पास बसों के रुकने का प्वाइंट तय किया गया था। दो बसें टनल के पास रुकीं। वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रहे सीमेंट लदे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी। तीनों बसों से 50 से 60 सवार थे। टक्कर लगते ही दो बसें 10 फीट गहरी खाई में गिर गईं। वहीं, एक बस हाईवे पर ही पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बस के यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। अपने स्तर पर भी घायलों को बाहर निकालना शुरू किया।
चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि हादसा शुक्रवार को रात 10 बजे के करीब हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बसों को टक्कर मारी है।
इधर, हादसे के बाद क्षेत्रीय सांसद रीति पाठक घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीधी में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सीधी में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन घायलों को उपचार उपलब्ध करा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे रीवा से सीधी के बीच हुई इस बस दुर्घटना पर वो लगातार दोनों जिलों के प्रशासन से संपर्क में हैं। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिए हैं। गंभीर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, वहीं मामूली घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भी इलाज किया जा रहा है।
कलेक्टर साकेत मालवीय और पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री चौहान लगातार सीधी और रीवा जिला प्रशासन से संपर्क में हैं।
सीधी में हुई सड़क दुर्घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दुख जताते हुए शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही घायलों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री दुर्घटना की जिम्मेदारी लें और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें।
वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने ट्वीट किया है कि हृदय विदारक हादसा है। चुरहट में मोहनिया टनल के पास भीषण बस दुर्घटना घटित हुई है। बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने और घायल होने का पीड़ादायक समाचार है। परमात्मा दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति दे। शासन प्रशासन से अपील है कि घायलों के लिये त्वरित उपचार और सहायता पहुंचाई जाए।
MadhyaBharat
25 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|