Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। फेडरल रिपब्लिक ऑफ जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज शनिवार को भारत की यात्रा पर यहां पहुंचे। उनकी दो दिवसीय राजकीय यात्रा का प्रमुख मकसद भारत के साथ व्यापार से लेकर सामरिक मामलों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना है।
शोल्ज के साथ वरिष्ठ अधिकारियों का दल और एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आया है। उम्मीद है कि ओलाफ शोल्ज जी 20 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सितंबर में दोबारा भारत की यात्रा पर आएंगे।
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में जर्मन चांसलर शोल्ज़ की अगवानी की। वह 25-26 फरवरी तक भारत की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे।
राष्ट्रपति भवन में जर्मन चांसलर शोल्ज़ ने कहा, “भारत और जर्मनी के बीच पहले से ही हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। हमें उम्मीद है कि हम इसे मजबूत करेंगे और हम अपने देशों के विकास और दुनिया में शांति के लिए प्रासंगिक सभी विषयों पर चर्चा करेंगे।”
MadhyaBharat
25 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|