Since: 23-09-2009
पुलवामा। पुलवामा जिले के अचन इलाके में रविवार को आतंकियों ने एक स्थानीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि आतंकियों ने अचन पुलवामा निवासी संजय शर्मा पर उस समय गोलीबारी की, जब वह स्थानीय बाजार जा रहा था। गोली लगने से संजय गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। संजय शर्मा गांव में सशस्त्र गार्ड था। इस वारदात के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके हमलावर आतंकी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |