Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया है। सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रविवार देर शाम को गिरफ्तार किया था। वहीं मई 2022 में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉंड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। तब से वह तिहाड़ जेल में ही है। जबकि, सिसोदिया सीबीआई की हिरासत में हैं।
सिसोदिया का यह इस्तीफा मंगलवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद आया है। काफी लंबे समय से मुख्यमंत्री दोनों के घोटाले में फंसने के कारण विरोधियों के निशाने पर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सिसोदिया को आपराधिक षड्यंत्र रचने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और साक्ष्यों को मिटाने और उससे छेड़खानी करने के मामले में 26 फरवरी को हिरासत में लिया था। इससे पहले सीबीआई ने उन्हें तीन बार नोटिस देकर पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था। इसके अलावा 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया के घर, कार्यालय व गांव में भी छापेमारी कर दस्तावेज व साक्ष्यों को जुटाया गया था।
MadhyaBharat
28 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|