Since: 23-09-2009
अमरेली (गुजरात)। गुजरात के अमरेली जिले की राजुला तहसील के भावनगर-सोमनाथ नेशनल हाइवे पर दातरडी के समीप निर्माणाधीन पुल धराशायी हो गया। यह स्लैब पर रखा गया था। इसके मलबे को रातोंरात हटा दिया गया। पुल के गिरे हिस्सों का वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई है।
कांग्रेस विधायक अमित चावडा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आणंद जिले में ब्रिज शुरू होने से पहले ही गिर चुका है। मोरबी में भी झूलता पुल हादसे में लोगों की जान जा चुकी है। यह वीडियो लालभाई आहिर ने वायरल किया है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का दौरा किया है। बताया गया है कि जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुल गिरने के बाद दोनों ओर की सड़क को बंद कर दिया गया। वहां काम कर रहे सभी लोगों के मोबाइल फोन ले लिए गए हैं।
MadhyaBharat
3 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|