Since: 23-09-2009
रतलाम। अहमदाबाद से जम्मूतवी जा रही सर्वोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में शनिवार रात आग लग गई। समय रहते आग का पता चल जाने से ट्रेन को रोक दिया गया और रेलकर्मियों ने फायर इस्टिंग्युशर की सहायता से आग बुझा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा नागदा जंक्शन से कोटा के बीच हुआ। शनिवार रात सर्वोदय एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-2 में पहियों के समीप से आग की लपटें दिखाई दी। आग लगने की सूचना मिलते ही लोको पायलट और गॉर्ड ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ ने कोच में उपलब्ध फायर इस्टिंग्युशर से आग बुझाई। इस काम में स्थानीय लोगों और यात्रियों ने भी रेलवे स्टाफ की मदद की। इधर, कोच में आग लगी देख उसमें सवार यात्री अपना सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतर गए। आग बुझ जाने के बाद यात्री दोबारा कोच में सवार हुए और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। आगजनी में किसी भी यात्री या सामान को नुकसान नहीं पहुंचा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |