Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर झूठे केस थोपकर जेल में डाला गया और देश को लूटने वाले शख्स को गले लगाया जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद एक ऐसा शख्स आया, जिसने दिल्ली के स्कूलों की काया पलट दी। सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे को अमीरों जैसी शिक्षा मिलने लगी। वो शख्स है- मनीष सिसोदिया।
केजरीवाल ने आगे कहा कि देश भर में सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। जहां गरीब मजबूरी में इलाज करने के लिए जाते हैं, लेकिन सिसोदिया ही वह शख्स हैं, जिन्होंने दिल्ली के अस्पतालों की दशा बदल दी। गली-गली में मोहल्ला क्लिनिक बनाकर अच्छा और फ्री इलाज दिया जा रहा है। लेकिन, आज मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं।
केजरीवाल ने आगे कहा कि “सिसोदिया और जैन बहुत बहादुर हैं। ये लोग देश के लिए जान भी दे सकते हैं। जेल की कोठरियां उनके बुलंद हौसलों को तोड़ नहीं पाएगी। मैं चिंतित हूं देश की परिस्थितियों को लेकर। जिस देश के प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और सेहत देने वाले लोगों को तो जेल में डाल देते हैं, वहीं देश को लूटने वालों का साथ देते हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने तय किया है कि इस बार होली वाले दिन देश के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा। अगर आप भी देश की स्थिति देखकर चिंतित हैं, तो अपील है कि होली मनाने के बाद थोड़ा समय निकालकर देश के लिए मेरे साथ पूजा करें।”
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |