Since: 23-09-2009
बारामुला। सुरक्षा बलों ने बारामुला जिले के कुंजर से तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से गोला बारूद बरामद किया गया है।
मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की एक संयुक्त पार्टी और सीआरपीएफ की 176वीं बटालियन ने आतंकियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद कुंजर के मोनचुक गांव में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि संदिग्धों की पहचान ज़ंदपाल कुनजर निवासी खर्शिद अहमद खान पुत्र मुश्तक अहमद खान और रेयाज अहमद खान पुत्र जीओ मोहिउद्दीन खान के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने उनके पास से दो एके-47 मैग्जीन, 15 एके 47 राउंड, प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के 20 खाली पोस्टर बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) के लिए काम कर रहे थे। सहयोगियों ने कहा कि उन्होंने कुंजर और आसपास के क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियों को पूरा करने के इरादे से इन अवैध गोला बारूद को लिया था। पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
7 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|