Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) बुधवार सुबह मुंबई में समुद्र तट के करीब खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे के समय हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था, लेकिन अचानक समुद्र तट के करीब खाई में गिर गया। तत्काल खोज और बचाव शुरू करके नौसैनिक गश्ती टीम ने चालक दल के 3 सदस्यों को सुरक्षित खोज लिया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
नौसेना प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि भारतीय नौसेना का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) बुधवार सुबह मुंबई तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नौसेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर के चालक दल के तीन सदस्यों को नौसेना के एक गश्ती जहाज ने सुरक्षित खोज लिया है। सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं और हादसे का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |