Since: 23-09-2009
राजगढ़। जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर काॅन्वेंट स्कूल के सामने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। दिग्विजय सिंह स्वयं घायल युवक का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के ग्राम कोड़क्या में उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे। वहां से लौटने के दौरान जीरापुर स्थित विजिया काॅन्वेंट स्कूल के सामने उनकी कार क्रमांक एमपी 08 सीए 7342 ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बबलू पुत्र मांगीलाल बागरी निवासी परोलिया उछलकर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें लगी। घायल युवक को तत्काल जीरापुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल युवक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। युवक को बेहतर उपचार मुहैया हो सके, इसके लिए उसे भोपाल रेफर कराया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
MadhyaBharat
9 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|