Since: 23-09-2009
करीमगंज (असम)। करीमगंज के नए पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने फिर से नशा (ड्रग्स) तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी दास के नेतृत्व में सिविल ड्रेस में पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को तड़के असम-मिजोरम सीमावर्ती इलाके में छापा मारा और 10 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने शुक्रवार को बताया कि विशेष सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मादक पदार्थ तस्करों का एक समूह मिजोरम से करीमगंज जिला के आसिमगंज इलाके में असम के सीमाई मार्ग से हेरोइन लेकर आ रहा है। इस पर बीती देर रात सिविल ड्रेस में पुलिस टीम को तीन राज्यों से लगने वाली सीमा के अलग-अलग स्थानों पर बाजारीछोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंटेकछोरा बाजार से सटे स्थानों सहित नगर के इलाके में तैनात किया गया।
शुक्रवार को तड़के तस्करों ने अपने वाहनों के साथ मिजोरम की सीमा पार की और मेडली होकर लॉयरपोआ कानमुन अंतरराज्यीय राजमार्ग पर आगे बढ़ना शुरू किया, तो पुलिसकर्मियों ने इनका पीछा किया। साथ ही चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी सूचना दी गयी। बाजारीछोड़ा थाना अंतर्गत नगर पुलिस गश्ती चौकी के अंतर्गत कोंटेकछोरा इलाके में एसपी के नेतृत्व में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों ने मारुति आल्टो कार (एएस-10एफ-5299) को रोका और तलाशी शुरू की।
तलाशी के दौरान कार के दरवाजों में शातिराना तरीके से छुपाई गई 100 साबुनदानी बरामद की गई। जांच में बरामद हेरोइन का वजन 1 किलो 3 ग्राम है। इस मामले में कबीर अहमद, अल्ताफ उद्दीन और कादिर को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कबीर अहमद कार का चालक है और उसका घर करीमगंज जिला के एरालीगुले में है।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने स्वीकार किया कि वे मिजोरम के चाम्पाई से ड्रग्स एकत्र कर करीमगंज जिला के आसिमगंज ला रहे थे। पुलिस तीनों तस्करों से बजारीछोरा थाने में पूछताछ कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |