Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पुणे में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर अपना वक्तव्य रखा। दिल्ली शराब घोटाले पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, " अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन हैं। अरविंद केजरीवाल बताएं V का सच क्या है? V किसका नाम है? ये कौन V है जिसे पैसे चाहिए? क्या एक्साइज पॉलिसी के किंगपिन ये बताएंगे? क्या अरविंद केजरीवाल बताएंगे या कविता बताएंगी कि यह 'V' कौन है? क्या विजय नायर एक्साइज पॉलिसी की मीटिंग्स में हिस्सा लेता था और अगर लेता था तो किस अधिकार से वहां बैठता था?
दिल्ली सरकार के शराब घोटाले पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, "जब एजेंसीज़ ने कहा कि विजय नायर की घोटाले को रचने में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही तो केजरीवाल एंड पार्टी ने इसका मखौल उड़ाया कि यह तो सच हो ही नहीं सकता था क्योंकि वह पार्टी का साधारण पदाधिकारी मात्र रहा था । लेकिन जब यह बात सामने आई कि पार्टी ने उस साधारण पदाधिकारी को केजरीवाल के सरकारी आवास के बग़ल वाली कोठी ( जो कि काग़ज़ पर एक मंत्री, कैलाश गहलोत को आवंटित थी ) दे रखी थी, तो केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी चुप्पी साध गए। आख़िर यह रिश्ता क्या कहलाता है।”
केंद्रीय एजेंसियों की स्वायत्तता को रेखांकित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "जब भ्रष्टाचार नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं उन्हें जांच एजेंसियों को सहयोग देना चाहिए।”
तेलंगाना की केसीआर सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "इन लोगों ने तेलंगाना के खजाने को खाली करने का काम किया है। तेलंगाना जब बना था तब उसकी हालत क्या थी और आज क्या है। तेलंगाना को कर्ज में डुबाने का कार्य किसने किया? यहां एक परिवार तक सीमित होकर सरकार रह गई है।"
तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी व सांसद के. कविता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "आज जो महिला आरक्षण और नेतृत्व की बात कर रही हैं वह 9 साल से कहां थे? 5 साल एमपी थीं तब कुछ क्यों नही किया? आज तेलंगाना से लेकर दिल्ली के शराब घोटाले में भी इनका नाम आया है तो ये महिला आरक्षण की बात करने लगी हैं। हमारी सरकार में महिलाओं को आरक्षण अवश्य मिलेगा पर भ्रष्टाचार को संरक्षण नहीं। महिला आरक्षण की आवाज उठाने से उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा नहीं पड़ेगा"
MadhyaBharat
11 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|