Since: 23-09-2009
मांड्या (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) यहां 118 किलोमीटर लंबा बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जनता पूरे देश में आधुनिक और शानदार एक्सप्रेस-वे चाहती है। एक्सप्रेस-वे युवाओं को गर्व से भर देता है।
दस लेन के इस एक्सप्रेस-वे को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। अब बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब एक घंटा 15 मिनट हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने मैसूरु-कुशलनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। इस 92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को लगभग 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दोनों के बीच यात्रा अवधि को करीब पांच घंटे से घटाकर सिर्फ ढाई घंटे करने में मदद करेगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का मांड्या में आयोजित रोड शो में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लोगों ने फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया। उन्होंने भी भीड़ में शामिल लोगों पर फूलों की पंखुड़ियां फेंककर अपने उद्गगार जाहिर किए। प्रधानमंत्री ने रास्ते के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री कार से उतरकर स्वागत करने पहुंचे लोक कलाकारों से भी मिले।
MadhyaBharat
12 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|