Since: 23-09-2009
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और गायिका अमृता फडणवीस ने एक महिला और उसके पिता के विरुद्ध मालाबार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। अमृता फडणवीस ने पेशे से डिजाइनर इस महिला और उसके पिता पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इन दोनों की तरफ से उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था, जिसके बाद उन्हें धमकी दी गई।
पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत खुद अमृता फडणवीस ने मालाबार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। अमृता फडणवीस ने अपनी शिकायत में कहा है कि अनिश्का तकरीबन 16 महीने से उनके संपर्क में आई थी। पेशे से डिजाइनर होने की वजह से महिला उनसे बातचीत करती थी। लेकिन बाद में महिला और उसके पिता ने एक अपराध में उनकी मदद मांगने लगी। उस महिला को मना करने के बाद भी महिला ने फोन और मैसेज करना जारी रखा था। इतना ही बाद में महिला ने उन्हें उसके अपराध में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की। इस पेशकश को ठुकरा देने पर महिला अनिश्का और उसके पिता ने उन्हें धमकी दी।
MadhyaBharat
16 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|