Since: 23-09-2009
मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत देने की पेशकश करने की आरोपित डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को शुक्रवार को सेशन कोर्ट ने 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। अनिक्षा जयसिंघानी पर आरोप है कि उन्होंने अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये रिश्वत देने और रिश्वत ठुकराने पर धमकी दी थी।
अमृता फडणवीस की शिकायत के बाद मालाबार पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपित डिजाइनर अनिक्षा को गुरुवार को उल्हासनगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आज उन्हें सेशन कोर्ट के जज डीडी अलमाले के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले का दूसरा आरोपित अभी भी फरार है। इसलिए अनिक्षा को पुलिस कस्टडी में भेजे जाने की जरूरत है। इसके बाद कोर्ट ने 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
दरअसल, अनिक्षा जयसिंघानी की उपमुख्यमंत्री अमृता फडणवीस के साथ तकरीबन 16 महीने से जान पहचान थी। आरोप है कि इसी का फायदा उठाते हुए अनिक्षा ने अपने पिता पर दर्ज मामलों में सहयोग के लिए अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये रिश्वत देने की पेशकश की थी। साथ ही अमृता फडणवीस को क्रिकेट बुकियों के ठिकानों पर पुलिस के छापों से अतिरिक्त कमाई का भी ऑफर दिया था। इस ऑफर को ठुकराने के बाद आरोपित अनिक्षा और उसके पिता ने अमृता फडणवीस को धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत के आधार पर मालाबार हिल पुलिस स्टेशन ने 20 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने अनिक्षा को गुरुवार को गिरफ्तार किया और दूसरे आरोपित की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |