Since: 23-09-2009
पुलवामा। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र में आज (शनिवार) सुबह यात्रियों को लेकर जा रही एक बस पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। चारों बिहार के रहने वाले हैं और कई मुसाफिर घायल भी हुए हैं। यह हादसा गोरीपोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।
एक अधिकारी के मुताबिक चालक के बस से नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ। तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य की एसडीएच पंपोर में मौत हुई। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है। उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
मृतकों में (1) नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, बिहार, (2) राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज खटिया पिछिया, बिहार, (3) सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन निवासी हकीमनगर चिल्हापारा कटिहार तेलता, बिहार और (4) कैसर आलम पुत्र शेओ माजकुरुल निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईखाट कटिहार, बिहार शामिल हैं।
MadhyaBharat
18 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|