Since: 23-09-2009
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पूरी रात खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह की तलाश की है। आज (रविवार) भी उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। अमृतपाल तीन बार पुलिस को चकमा दे चुका है। उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
पुलिस अब तक उसके 78 साथियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने रातभर जालंधर जिले के गांव सरी और अमृतसर जिले के गांव जल्लूखेड़ा को घेरे रखा। आशंका है अमृतपाल इन्हीं गावों में छिपा हो सकता है। पंजाब पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों ने इन गांवों में डेरा डाले है।
इस बीच पुलिस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज दोपहर 12 बजे के बाद बैठक बुलाई है। राज्य में इंटरनेट सेवा की निलंबन अवधि के बारे में भी इस बैठक में फैसला लिया जाएगा।
MadhyaBharat
19 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|