Since: 23-09-2009
मुरैना। शिवपुरी जिले के कोलारस ग्राम चिलावत थाना तेंदुआ से कुशवाह समाज के 17 लोग शनिवार को चंबल नदी पैदल पार करते समय हादसे के शिकार हुए थे। इनमें से दस लोग बच निकले थे, जबकि सात नदी में डूब गए थे। अब तक छह के शव एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल ने खोज निकाले हैं। अब सिर्फ12 वर्षीय बालक लापता है। जिसकी तलाश एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का दल कर रहा है। सोमवार की सुबह बृजमोहन कुशवाह का शव खोज लिया गया। बृजमोहन का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर गहरे पानी में मिला। तीन दिन में छह शव खोज लिए गए हैं।
कमिश्रर दीपक सिंह, एडीजी डीश्रीनिवास, कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, एसडीओपी सबलगढ गुरूवचन सिंह घटनास्थल रातभर रहकर रेस्क्यू करा रहे हैं। रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 80 अधिकारी, कर्मचारी अलग-अलग आठ बोट के सहारे रेस्क्यू कर रहे हैं। इनको स्थानीय गोताखोर व ग्रामीणों का सहयोग भी मिल रहा है।
हादसे में यह बच निकले थे
राकेश पुत्र मुरारी कुशवाह, सुनील पुत्र सहदेव कुशवाह,दीपक पुत्र अमर सिंह कुशवाह, दीपक पुत्र देवकीनंदन कुशवाह, संतरा पत्नी सेवक कुशवाह, रामश्री पत्नी बचनलाल कुशवाह, संपति पत्नी राकेश कुशवाह, धनीराम पुत्र खेरा कुशवाह, चैऊ पुत्र ठकुरी कुशवाह, जानकी पुत्र हक्के कुशवाह बच निकले।
अब तक इनके मिले शव
देवकीनंदन पुत्र हीरा कुशवाह, कल्लो पत्नी चैऊ कुशवाह, अलोपा पत्नी देवकी नंदन कुशवाह,
रूकमणी पत्नी दीपक कुशवाह, बृजमोहन पुत्र पप्पू कुशवाह, रश्मि पत्नी सुनील कुशवाह के शव मिल चुके हैं।
यह लापता
लवकुश पुत्र धानसिंह कुशवाह उम्र 12 वर्ष
MadhyaBharat
20 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|