Since: 23-09-2009
मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को धमकी देने के मामले में आरोपित बुकी अनिल जयसिंघानी को मुंबई पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। इस मामले में मालाबार पुलिस स्टेशन की टीम अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा को गिरफ्तार कर चुकी है और वह पुलिस कस्टडी में है।
पुलिस के अनुसार अनिक्षा जयसिंघानी ने अमृता फडणवीस से अनिल जयसिंघानी पर दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए एक करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की थी। इसे ठुकरा देने के बाद अनिक्षा और अनिल ने अमृता फडणवीस को धमकी दी थी। इसकी शिकायत अमृता फडणवीस ने मालाबार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने साइबर पुलिस व खबरियों की मदद से अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अनिल जयसिंघानी पर 15 मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं और वह पिछले सात साल से फरार था। पुलिस ने उसके साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से अनिल के राजनीतिक कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |