Since: 23-09-2009
मुरैना। सबलगढ़ क्षेत्र में चंबल नदी में शनिवार को हुए हादसे में गुम हुए दो बालकों के शव भी सोमवार को बरामद हो गए। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को आज खोज निकाला। तीन दिन चली खोजबीन में सभी सातों शव बरामद हो गए।
सोमवार को चंबल नदी में खोजबीन के दौरान सुबह 9 बजे बृजमोहन कुशवाह एवं दोपहर 2 बजे लवकुश कुशवाह का शव बरामद हो गए। इन दोनों शवों को पोस्ट मार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले से करौली माता दर्शन के लिए जा रहे श्रृद्धालुओं का जत्था उस समय चंबल नदी में बह गया था जब ये सभी मध्यप्रदेश की सीमा से राजस्थान की सीमा की तरफ जा रहे थे। पानी में बहे तो 17 लोग थे, लेकिन दस लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया था। इस हादसे में 7 लोग बह गए थे। जिनमें से शनिवार को दो शव बरामद हो गए थे। रविवार को तीन और आज सोमवार को दो शव बरामद हुए। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |