Since: 23-09-2009
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। यहां ओंकारेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन टायर फटने के बाद पलट गया। हादसे में वाहन सवार करीब 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी श्रद्धालु आगर-मालवा जिले के बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सनावद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही कुछ को इंदौर रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार आगर मालवा जिले के श्रद्धालुओं का जत्था सलकनपुर देवी धाम से दर्शन करने के बाद ओंकारेश्वर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मंगलवार सुबह करीब आठ बजे खंडवा जिले में ओंकारेश्वर रोड पर थाना धनगांव के क्षेत्रांतर्गत ग्राम करौली के पास श्रद्धालुओं के पिकअप वाहन का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समस वाहन में करीब करीब 35 यात्री सवार थे। घटना में 16 लोग घायल हैं, वहीं 2 की हालत गंभीर है। सूचना के बाद मौके पर धनगांव थाना और करौली पुलिस चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंचा। वहीं सनावद में भूतड़ी अमावस्या पर सुरक्षा इंतजाम में तैनात सभी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को सनावद अस्पताल ले जाया गया। 10 घायलों को सनावद से इंदौर रेफर किया गया है। पिकअप वाहन को कोई क्षति नहीं हुई। दुघर्टनाग्रस्त पिकअप को करौली पुलिस चौकी पर खड़ा कराया है।
धनगांव थाना के एसआई गजेंद्र पंवार ने बताया कि कुल 16 घायल है, इनमें 2 की हालत अतिगंभीर है। 8 घायल ऐसे है, जिन्हें उचित इलाज दिया जाना जरूरी है। इस तरह डॉक्टरों ने 10 घायलों को इंदौर रेफर कर दिया है। बाकी 6 घायलों का इलाज सनावद अस्पताल में चल रहा है। सभी घायल अपनी धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे। थाना क्षेत्र के ग्राम करौली और बखरगांव के बीच हादसा हुआ है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |