Since: 23-09-2009
पटना। बिहार के गया-गोमो रेलखंड के हीरोडीह के पास एक मालगाड़ी रेल पटरी लोड करके जा रही थी। इस बीच उससे एक लोहे की पटरी बाहर निकल गयी और दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी से टकरा गयी। दूसरी मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए समय पर ब्रेक लगा दिया। गनीमत रही है इस समय कोई यात्री ट्रेन नहीं आ रही थी। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। फिलहाल, कुछ ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं। रेल परिचालन सामान्य करने में रेलवे अधिकारी तुरंत जुट गये। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारियों के साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम भी पहुंची है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रेल परिचालन सामान्य कर लिया जाएगा। इस हादसे में किसकी लापरवाही रही, इसकी भी जांच की जाएगी।
MadhyaBharat
26 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|