Since: 23-09-2009
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में खोंसा जेल में दो कैदियों ने एके सीरीज की राइफल छीनकर पुलिसकर्मियाें पर फायरिंग कर दी। जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। इसके बाद दोनों कैदी फरार हो गए हैं। पुलिस और असम राइफल्स के जवानों ने दोनों कैदियों की तलाश में सघन अभियान चलाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
तिरप पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि फरार दोनों कैदियों की पहचान एनएससीएन के (निकी) गुट के रकसेन होमसा और टिटपू कितन्या के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि जेल से भागने के दौरान दोनों कैदियों ने मिलकर एक पुलिसकर्मी से उसकी सर्विस राइफल छीन ली और जेल से भागते समय पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी, जिससे कांस्टेबल वांगनियाम बसाई की गोली लगने से मौत हो गई। कैदियों की गोली से एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक सातिश गोलचा ने बताया कि दोनों कैदियों की तलाश में तिरप जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने अपनी टीम और असम राइफल्स के साथ संयुक्त रूप से इस मामले में एक अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह से जांच की रही है, ताकि जितनी जल्दी हो सके फरार दोनों कैदियों को पकड़ा जा सके। डीजीपी ने बताया कि मृतक कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गये हैं। स्पेशल फोर्स के साथ मिलकर पुलिस हथियार लेकर फरार दोनों कैदियों की तलाश कर रही है।
MadhyaBharat
27 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|