Since: 23-09-2009
चंडीगढ़। अमृतपाल प्रकरण में पंजाब पुलिस ने हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि पुलिस ने अमृतपाल को अभी तक न तो गिरफ्तार किया है और न ही उसे डिटेन किया गया है। हाई कोर्ट में अमृतपाल के वकीलों द्वारा दायर की गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर मंगलवार को भी सुनवाई हुई थी। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस के आईजी तथा अमृतपाल के वकीलों को हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए थे।अमृतपाल के वकील पंजाब पुलिस पर लगातार उसे अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगा रहे हैं।
बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस के आईजी ने एक हलफनामा दाखिल करके कहा कि पुलिस ने अभी तक अमृतपाल को न तो गिरफ्तार किया है और न ही उसे डिटेन किया गया है। दूसरी तरफ अदालत ने जब अमृतपाल के वकीलों से हलफनामा मांगा तो उन्होंने हलफनामा दाखिल करने को लेकर कुछ समय की मांग की। जिसके चलते अदालत ने इस केस की सुनवाई 11 अप्रैल तक स्थगित कर दी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |