Since: 23-09-2009
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में सनकी पति ने पहले पत्नी पर जनलेवा हमला किया, फिर फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा बना पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जिले के अमरकंटक दूधमनिया टोला निवासी पति रामप्रसाद सिंह गौड़ अपनी पत्नी इंद्रवती के साथ कोतमा थानां क्षेत्र के लहसुई में किराये के माकान में रहकर मजदूरी करते थे, इसी बीच 28 मार्च की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां घायल इंद्रवती को पड़ोसियों ने 29 मार्च को उपचार के लिये अनूपपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ने पर शहड़ोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है। घटना के बाद सनकी पति खुद भी फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के बाद कोतमा पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा बना पोस्टामार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |