Since: 23-09-2009
सतना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने शनिवार को सतना जिले के मझगवां स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के महर्षि वाल्मीकि परिसर में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र पराक्रम आदित्य भी मौजूद रहे।
डॉ. भागवत शनिवार सुबह सतना के संघ कार्यालय नारायण कुटी पहुंचे और यहां से पूर्वाह्न 11 बजे मझगवां के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम स्थल पर वीरांगना दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी और मिलेट्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका डॉ.भागवत ने अवलोकन किया।
डॉ. भागवत शनिवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगे और रविवार को चित्रकूट से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।
MadhyaBharat
1 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|