Since: 23-09-2009
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत को लॉरेंस बिश्रोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस ने पुणे से दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
संजय राऊत ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में कहा गया है कि हिंदू विरोधी होने के कारण तुम मारे जाओगे। संदेश में लिखा है, "जब तुम दिल्ली आओगे, तो तुम्हें एके 47 से उड़ा दूंगा। मुसेवाला की तरह तुम मारे जाओगे। लॉरेंस की ओर से मैसेज है। सलमान और तू फिक्स, तैयारी करके रखना।" संजय राऊत ने कहा कि सरकार को विरोध में बोलने वाला नहीं चाहिए। इसी वजह से सरकार की ओर से उन्हें खत्म करने के लिए इस तरह की साजिश की जा रही है।
लॉरेंस बिश्रोई गैंग की धमकी के बाद पुलिस की टीम संजय राऊत के आवास पर पहुंच गई है और इस संबंध में छानबीन कर रही है। मुंबई पुलिस की ओर से संजय राऊत की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
दरअसल, इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी इसी तरह जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी लेकिन संजय राऊत की सुरक्षा कुछ महीने पहले हटा ली गई थी। संजय राऊत ने उस समय सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार उनकी हत्या करवाना चाहती है। इसी वजह उनकी सुरक्षा व्यवस्था हटा ली गई है।
MadhyaBharat
1 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|