Since: 23-09-2009
26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने सुसाइड कर लिया था। आकांक्षा का शव वाराणसी के होटल में पंखे से लटका मिला था। जिसके बाद से आकांक्षा के सुसाइड की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया था।उनका शव होटल के कमरा नंबर 105 में पंखे से लटका मिला। मेकअप मैन ने आकांक्षा दुबे को फोन किया लेकिन फोन न उठाने पर मेकअप मैन होटल पहुंचा। वहां आकांक्षा के कमरे का दरवाजा बंद था। होटल के कर्मियों ने मेकअप मैन को बताया कि आकांक्षा ने सुबह से नाश्ते के लिए ऑर्डर नहीं दिया है। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से याचिका में आकांक्षा दुबे और समर सिंह के संबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आकांक्षा के साथ 3 साल लिव-इन-रिलेशनशिप में रहा।इस दौरान फोटो और वीडियो रिकार्ड कर लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देता था। अभिनेत्री को दूसरों के साथ काम करने पर मारता-पीटता था। मधु दुबे ने कोर्ट से मुकदमा की केस डायरी, विवेचक और साक्ष्य तलब कर कोर्ट की निगरानी में पर्यवेक्षण की अपील की। CJM ने याचिका पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। वहीं वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र से आरोपी सिंगर समर सिंह को 12वें दिन पकड़ा है।गिरफ्तारी के बाद वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट में पेश किया। इसी के साथ वाराणसी पुलिस ने हाथोंहाथ ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल कर दी। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी है। वाराणसी पुलिस अब समर सिंह को 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर वाराणसी के लिए निकली है। वहीं आरोपी समर सिंह और संजय सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उसके वकील राजेश प्रताप सिंह ने हाईकोर्ट की ऑनलाइन वेबसाइट पर पांच अप्रैल को याचिका का रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसे 6 अप्रैल को स्वीकार किया गया। हालांकि, इस रिट पर गुरुवार को किसी तरह की सुनवाई या कार्रवाई नहीं हो सकी।
MadhyaBharat
7 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|