Since: 23-09-2009
खंडवा में एक भाई अपनी बहन से मिलने आया था। लेकिन गांव वालों ने उन पर चरित्र शंका में बुरी तरह पीटा दिया। दोनों गिड़गिड़ाते रहे कि वे भाई-बहन हैं। लेकिन लोग नहीं माने और पीटते रहे। जानकारी के मुताबिक ज्ञानलाल बामंदा गांव अपनी बहन कलावती से मिलने गया था। बहन घर में अकेली थी। गांव के कुछ लोगों ने सोचा कि नया शख्स महिला से मिलने आया है। लोग जुटे और दोनों को घर से बाहर खींच लाए। चरित्र शंका को लेकर दोनों को पेड़ से बांधकर लकड़ी और कोड़ों से 1 घंटे तक पीटा। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची डायल 100 के जवानों ने आरोपियों के चुंगल से छुड़वाकर भाई-बहन को अस्पताल पहुंचाया।ज्ञानलाल ने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवरी करता है। वह काफी समय से बहन कलावती से मिल नहीं पाया था और वह उस दिन फुर्सत में था तो मिलने चला गया। मैं अन्दर खटिया पर बैठा था और बहन घर का काम कर रही थी तभी इतने में आठ-दस लोग आए और मुझे पकड़ लिया। मेरे पीछे बहन को भी घर से बाहर किया। फिर पीटते-पीटते गांव के बाहर ले गए। नीम के पेड़ के पास ले जाकर रस्सी से बांध दिया। मुझे अर्धनग्न कर एक घंटे तक वो लोग पीटते रहे। पुलिस में शिकायत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |