Since: 23-09-2009
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर अडाणी के मुद्दे पर सवाल करते हुए, कांग्रेस के पूर्व 5 नेताओं को अडाणी (ADANI) के अंग्रेजी अक्षरों से घेर लिया। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुएपांच नेताओं के नाम का जिक्र किया। इसमें अडाणी (ADANI) के 'A' अक्षर के साथ गुलाम (नबी आजाद), D अक्षर के साथ सिंधिया (ज्योतिरादित्य), 'A' के साथ किरण (रेड्डी), 'N' के साथ हिमंता (बिस्व सरमा) और 'I' के साथ अनिल (एंटनी) लिखा गया। उन्होंने कहा कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। वहीं राहुल गांधी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से हुई कमाई को कहां छिपाया और कैसे आपने ओट्टावियो क्वात्रोची को हर बार भारतीय कानून के दायरे में आने से बचाया। खैर, हम कोर्ट में मिलेंगे।
MadhyaBharat
8 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|