Since: 23-09-2009
दिल्ली के सिरसपुर इलाके में रहने वाली गर्भवती महिला को डीजे बजाने का विरोध करने पर पड़ोसी ने 3 अप्रैल को महिला की गर्दन पर गोली मार दी थी जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसका मिसकैरेज हो गया, जिससे 9 अप्रैल यानी रविवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने बताया कि 3 अप्रैल कोसिरसपुर इलाके में यहां रहने वाले हरीश के घर पार्टी थी। उसके घर डीजे बज रहा था। पड़ोस में रहने वाली 8 महीने की प्रेग्नेंट रंजू ने इस पर आपत्ति जताई। इस पर दोनों में कहासुनी हुई और हरीश ने गुस्से में रंजू पर गोली चला दी।दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गर्दन में गोली लगने की वजह से महिला बयान देने की हालत में नहीं थी। उसकी भाभी घटना के वक्त मौके पर मौजूद थी, जिसके बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला बिहार की रहने वाली है। दिल्ली में उसका पति मजदूरी करता है। वे किराए के मकान में रहते हैं। हरीश ने रंजू पर अपने दोस्त अमित की बंदूक से गोली चलाई थी। आरोपी हरीश डिलीवरी बॉय है और अमित एक मोबाइल रिपेयर शॉप पर काम करता है। पुलिस ने हरीश और अमित को गिरफ्तार कर लिया है। पहले पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया था। महिला की मौत के बाद केस में हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है।
MadhyaBharat
10 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|