Since: 23-09-2009
संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे, वहां उन्होंने कहा, 'भाजपा सांसद का टैग छीन सकती है, पद और घर ले सकती है। जेल में भी डाल सकते हैं, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं सवाल पूछना जारी रखूंगा। वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते।'राहुल ने कहा, 'भाजपा के मंत्रियों ने संसद में मेरे बारे में झूठ बोला। मैं स्पीकर के पास भी गया लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया। बीजेपीने मुझे संसद से अयोग्य घोषित कर दिया, मेरा घर ले लिया।'वहीं बहनप्रियंका गांधी ने कहा कि देश के मंत्री, सांसद और पीएमएक नागरिक को परेशान कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास राहुल के सवालों के जवाब नहीं है।राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कहा कि मैं सवाल पूछना जारी रखूंगा। उधर, प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के मंत्री, सांसद और पीएमएक नागरिक को परेशान कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास राहुल के सवालों के जवाब नहीं है। पूरी सरकार एक शख्स को बचाने में लगी है जिसका नाम है गौतम अडाणी। राहुल ने शनिवार 8 अप्रैल को एक ट्वीट में अडाणी मुद्दे पर सवाल उठाए थे और ट्वीट में लिखा था- सच्चाई छिपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं। अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए बेनामी पैसे किसके हैं?अडाणी ग्रुप ने सोमवार को राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा- साल 2019 से अब तक ग्रुप की कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर 2.87 बिलियन डॉलर (23,525 करोड़ रु.) जुटाए, जिनमें से 2.55 बिलियन डॉलर (20,902 करोड़ रु.) फिर से बिजनेस में लगाया गया।
MadhyaBharat
12 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|