Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 11 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 4,692 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,04,771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.65 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 441 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,14,242 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.32 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
MadhyaBharat
12 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|