Since: 23-09-2009
सोशल मीडिया पर एक ऐसी ख़बर वायरल हो रही है, जिस पर आप शायद यकीन न कर पाएं कि ऐसा भी हो सकता है।मामला आंन्ध्र प्रदेश से है, जहां एक डॉग के खिलाफ मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ने के आरोप में FIR दर्ज हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शिकायत तेलुगु देशम समर्थक दसारी उदयश्री नाम की महिला ने विजयवाड़ा पुलिस स्टेशन में की है।उदयश्री ने अपनी शिकायत में कहा कि यह मुख्यमंत्री का अपमान है। डॉग और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन लोगों ने उसे उकसाया और अब वीडियो वायरल कर रहे हैं।इस वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि डॉग ने दीवार पर लगे रेड्डी के पोस्टर को पहले निकाला और फिर ले जाकर फाड़ दिया। वहीं शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि जगन मोहन रेड्डी के लिए उनके मन में सम्मान है, लेकिन आंध्र प्रदेश में एक कुत्ता उनका अपमान कर रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |