Since: 23-09-2009
पुणे। देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे और सरकारी चिकित्सा केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से अफरा-तफरी का माहौल बन रहा है। ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने एक बार फिर कोविशिल्ड वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है। अगले तीन महीने में 6 से 7 मिलियन (सत्तर लाख) कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज तैयार की जाएगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के अदार पूनावाला ने कहा कि एक बार फिर कोविशिल्ड वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। अगले कुछ पखवाड़े में 6 से 7 मिलियन (सत्तर लाख) कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज तैयार कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि "ओमीक्रोन एक्सएक्सबी और इसके वेरियंट के साथ कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। यह उम्र दराज लोगों के लिए गंभीर हो सकता है। मैं बुजुर्गों को राय दूंगा कि वह मास्क पहने और कोवोवेक्स बूस्टर लें, जो कोविन एप पर उपलब्ध है। यह सभी प्रकार के वेरियंट पर कारगर है और अमेरिका और यूरोप में स्वीकृत है।"
MadhyaBharat
14 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|