Since: 23-09-2009
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक के घर छापेमारी की है। मुर्शिदाबाद के बड़ग्या से विधायक जीवन कृष्ण के मुर्शिदाबाद स्थित घर पर यह छापेमारी हुई है।
केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि विधायक के दफ्तर की भी तलाशी ली जा रही है। जानकारी मिली है कि उसे घर पर ही बैठा कर पूछताछ की जा रही है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
हालांकि केंद्रीय एजेंसी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि उसे हिरासत में लिया गया है या नहीं लेकिन सूत्रों ने बताया है कि उसे तब तक घर में ही रहने को कहा गया है, जब तक जांच और तलाशी अभियान चलने वाला है।
उल्लेखनीय है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य नेताओं की गिरफ्तारी हुई है। इसी मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद् के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य भी जेल में हैं।
MadhyaBharat
14 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|