Since: 23-09-2009
जम्मू-कश्मीर के कठुआ के लोहाई मलहार गांव की एक छोटी बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी से स्कूल बनवाने की रिक्वेस्ट की। उसकी रिक्वेस्ट का वीडियो अब फेसबुक पर वायरल है। वीडियो को लगभग 20 लाख बार देखा गया है। वीडियो में बच्ची कहती है कि मोदी जी हमारे स्कूल में बहुत गंदगी है, हमारे कपड़े गंदे हो जाते हैं, मम्मी मारती है। प्लीज आप एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो।लगभग 5 मिनट के वीडियो में बच्ची सबसे पहले अपना नाम सीरत नाज बताती है। वो खुद को स्थानीय सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बताती है। इसके बाद वो पूरे स्कूल का टूर देती है। टूर देते हुए बच्ची कहती है कि मोदी जी ये देखो हमारा फर्श कितना गंदा हो चुका है। हम यहां नीचे बैठते हैं। सीरत आगे कहती है कि ये देखो, पिछले 5 सालों से, देखो कितनी गंदी बिल्डिंग है यहां पर, चलो मैं आपको अंदर से दिखाती हूं। फिर वो स्कूल के टॉयलेट को दिखाती है, जो टूटा हुआ होता है।इसके बाद सीरत मोदी जी से रिक्वेस्ट करते हुए कहती है कि मोदी जी आप पूरे देश की सुनते हो, मेरी भी सुन लो और अच्छा सा हमारे यहां स्कूल बनवा दो। बिल्कुल सुंदर सा बनवा दो ताकि हमें नीचे ना बैठना पड़े। ताकि मम्मा ना मारे। ताकि अच्छे से पढ़ाई करें। हमारा स्कूल प्लीज अच्छे से बनवा दो।
MadhyaBharat
14 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|