Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग हुई है। स्पाइसजेट एयलाइंस के इस विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस उतारना पड़ा। इस विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।
एयरलाइन ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि कॉकपिट में खराबी की झूठी चेतावनी के कारण विमान को वापस दिल्ली उतारना पड़ा है। कंपनी ने बताया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट की बी-737 विमान, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा है।
स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन की कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया है। बयान के मुताबिक बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला है। कंपनी ने बताया कि प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया। विमान में 140 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |