Since: 23-09-2009
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर (मप्र) रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह दो माल गाड़ियों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक लोको पायलट की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक लोको पायलट तथा अन्य कर्मचारी हैं। हादसे में मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
हादसा सुबह तकरीबन 7.15 बजे हुआ। इसके बाद उक्त रेल लाइन पर यातायात बाधित हो गया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार घटना किस तरह हुई, यह जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। घटना बड़ी है, जिसकी जांच की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक इस रूट पर यातायात बाधित है, जिसके कारण कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है। बचाव कार्य चल रहा है, जल्दी ही आवागमन चालू किया जाएगा। हादसे के बाद रेल विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है।
रेल अधिकारियों के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट करने के बाद इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइनों पर रेल परिचालन अवरुद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द की गई रेलगाड़ियां
1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू 19 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू 19 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू 19 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी ।
5.मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 20 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू 20 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू 19 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल 19 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू 19 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 अप्रैल, 2023 को रद्द रहेगी।
पुनर्निर्धारित (रिशेड्यूल) की गई रेलगाड़ियां
1. दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी।
गंतव्य से पहले रद्द की गई रेलगाड़ियां
1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द ।
2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द।
3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया ।
2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग।
यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल के बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प डेस्क की सुविधा
हादसे के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरुद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। इस दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी जानकारी यात्रियों को सभी प्रमुख स्टेशनों में डिस्प्ले बोर्ड तथा उद्घोषणा प्रणाली द्वारा दी जा रही है।
इसी क्रम में सहयोग केंद्र (पूछताछ) के साथ ही यात्रियों को गाड़ियों के परिचालन से संबंधित विविध जानकारी उपलब्ध कराने हेतु मंडल के बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल जैसे सभी प्रमुख स्टेशनों में में आई हेल्प यू (May I Help You) बूथ भी खोले गए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने हमेशा से इस बात को ध्यान में रखा है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। यात्रियों से आग्रह है कि वे ट्रेनों के रद्दीकरण के अलावा अन्य सभी जानकारियों के लिए May I Help You बूथ में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नं 1072 जारी कर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
MadhyaBharat
19 April 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|